भारी मात्रा में डोडा पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार

देहरादून–बाजार चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अर्जुन सिंह गुसांई के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा एक तस्कर को पुल नंबर 01 के पास डाकपत्थर रोड से वाहन चैकिंग के दौरान 81.485 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया।अभियुक्त से तस्करी में प्रयुक्त वाहन वाहन कार को सीज़ किया गया। अभियुक्त पंकज पुत्र संजय कुमार निवासी निकट पोस्ट ऑफिस सराय अंबेहता थाना नकुड़ जनपद सहारनपुर बरामद माल को सचिन नाम के व्यक्ति के माध्यम से मसूरी के पास से खरीदकर लाया था। पंकज उक्त माल को सहारनपुर ,और हरियाणा महंगे दामों में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बेचता है। अभियुक्त पंकज के विरुद्ध थाना विकासनगर में धारा 8/15(2)/60 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।