थाने चौकियों में तैनात प्रभारियों के दायित्व में किया फेरबदल

रूद्रप्रयाग:
पुलिस कप्तान नवनीत सिंह भुल्लर ने जिले के थाने चौकियों में तैनात प्रभारियों के दायित्व में किया फेरबदल।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग मुकेश थलेड़ी को थाना ऊखीमठ।
गौरीकुंड के चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार को थाना अगस्त्यमुनि।
फाटा के चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक योगेश कुमार को चौकी प्रभारी गौरीकुंड।
थाना ऊखीमठ में नियुक्त उपनिरीक्षक पुनीत दनौसी को चौकी प्रभारी फाटा।
उपनिरीक्षक दिनेश सती को चौकी घोलतीर से कोतवाली रुद्रप्रयाग।
महिला उपनिरीक्षक सोनल रावत को थाना अगस्त्यमुनि से कोतवाली रुद्रप्रयाग स्थानांतरित किया गया।
इस माह जनपद में स्थानांतरण पर आये निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी को थाना प्रभारी अगस्त्यमुनि।
थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि का दायित्व संभाल रहे उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार को वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग बनाया गया।
1 thought on “थाने चौकियों में तैनात प्रभारियों के दायित्व में किया फेरबदल”
Comments are closed.