मजदूर का नारा कंकाल मिलने से फैली सनसनी

कोटद्वार:
बंद पड़े खंडहर मकान में मजदूरों को मिला नर कंकाल।
नर कंकाल मिलने से शहर में मचा हड़कंप।
अतिक्रमण की जद में आए भवन की दीवार को तोड़ने के दौरान मिला नर कंकाल।
दीवार में चिना हुआ था नर कंकाल।
पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेजा।