गढ़वाल व रामनगर के निवासियों के लिए खुशखबरी जल्द शुरू होगी बस सेवा

कोटद्वार: गढ़वाल और कुमाऊं के बीच यातायात को सुचारू करने के लिए कंडी मार्ग निर्माण का इंतजार कर रहे लोगों को वन मंत्री हरक सिंह रावत ने फौरी तौर पर एक राहत दी है। हरक सिंह रावत ने वन अधिकारियों को पाखरौं-मोरघट्टी-कालागढ़-रामनगर वन मोटर मार्ग पर बस सेवा शुरू करने के निर्देश दिए हैं। वन मंत्री ने गढ़वाल मोटर्स यूनियन लिमिटेड द्वारा संचालित पाखरौं-मोरघट्टी-कालागढ़-रामनगर वन मोटर मार्ग पर सार्वजनिक बसों के संचालन के लिए मार्ग खोलने का निर्णय लिया है। वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के अथक प्रयासों से पाखरौ-मोरघट्टी-कालागढ़-रामनगर वन मोटर मार्ग पर जनहित में बस सेवा संचालन की स्वीकृति मिल गई है।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत इस वन मोटर मार्ग पर गढ़वाल मोटर्स ओनर्स यूनियन लिमिटेड द्वारा संचालित सार्वजनिक बस सेवा का संचालन पिछले कई वर्षों से बंद था। इसका शुभारंभ वन मंत्री हरक सिंह रावत द्वारा जाएगा। उच्च न्यायालय नैनीताल में योजित जनहित याचिका संख्या 6/2012 में पारित आदेश दिनांक 3 अगस्त 2018 एवं 16 अगस्त 2018 को को सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली के आदेशों पर यह बस सेवा को बंद किया गया था। तब से लेकर अब तक यह बस सेवा पूर्ण रूप से बंद थी। भले ही अब वन मंत्री इस बस सेवा को शुरू करने की बात कह रहे हैं। लेकिन अभी तक राज्य सरकार की ओर से इस बस सेवा को शुरू करने का शासनादेश जारी नहीं किया गया है।
वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि यह ऐतिहासिक निर्णय है। कोटद्वार से रामनगर के लिए जीएमओ की बस संचालित की जाती थी। लेकिन विगत वर्षो में हाईकोर्ट के निर्देशों पर इस बस सेवा को बंद कर दिया था। अब पुनः चीफ वाइल्ड लाइफ ने अनुमति दी है कि इस बस सेवा को चलाने में कोई दिक्कत नहीं है। गढ़वाल और रामनगर के निवासियों के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है। हाईकोर्ट के निर्देश पर इस सड़क पर बस सेवा को कोटद्वार से रामनगर बंद कर दिया था। हमारी सरकार ने इस बस सेवा को पुनः शुरू करने का निर्णय लिया है