विधानसभा देहरादून में योग श्रृंखला के तहत 31वा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

देहरादून-विधानसभा देहरादून में योग श्रृंखला के तहत 31वा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में कई विधायक, विधानसभा के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए, इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मानित किया गया, वही पत्रकारो से बातचीत में पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि जीवन को स्वस्थ और निरोगी रखने के लिए योग बेहद जरूरी है। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए विधानसभा अध्यक्ष की जमकर सराहना की।