कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण सिंह मेहरा ने की प्रेस वार्ता

देहरादून
कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में की गई प्रेस वार्ता
प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने की प्रेस वार्ता
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन, प्रदेश प्रवक्ता, सहित कई पदाधिकारी रहे मौजूद
कल सदन में पेश किए गए वित्त वर्ष के बजट पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल
इस बजट ने प्रदेश की जनता में आंख में धूल झोंकने का किया है काम
पिछले बजट का सरकार केवल 60% ही खर्च कर पाई है
9.5 महीने में 911 किलोमीटर सड़कों के गड्ढों को भरा गया, लेकिन 2.5 महीने में 2175 किलोमीटर 2020 में कि सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है जो कि असंभव है
कोविड के दौरान अपनी सेवाए देने वाले पैरा मेडिकल स्टाफ को 15 मार्च को हटा दिया जाता है
2001 से 2017 तक प्रदेश पर कुल 35 हजार करोड़ का कर्ज था
बीजेपी सरकार 2017 से अबतक 99हजार749 करोड़ का कर्ज सरकार ले चुकी है
1लाख34हजार 769 का कुल कर्ज अब तक प्रदेश पर हो चुका है
प्रदेश का जो कर्ज है उसपर 6हजार 161 करोड़ का ब्याज दिया जा रहा है
गौरा देवी कन्या धन का बजट इस बार घटा दिया जाता है
पलायन की सबसे बड़ी वजह है की आज 6हजार गांव में सड़के नहीं है
विभिन्न स्रोतों से 35 हजार करोड़ की आमदनी प्रदेश को होती है
चार धाम यात्रा के लिए केवल इस बजट में ₹10 करोड़ का प्रावधान किया गया जो कि शर्मनाक है
जन श्री योजना कांग्रेस के समय में एनडी तिवारी सरकार ले करके आई थी, लेकिन बीजेपी सरकार ने इस योजना को पूरी तरह से खत्म कर दिया
कन्या धन योजना में बीते वर्ष के मुताबिक इस बार 80% गिरावट देखने को मिली है
इस बजट में 461 करोड़ उद्योग विभाग के लिए रखा है, लेकिन कितने उद्योग विभाग आज जीवित है सरकार इसका आंकड़ा बताए
कैग रिपोर्ट के मुताबिक पेंशन में 7हजार करोड़ की धनराशि की हेराफेरी की गई है सम्बन्धित सचिव और मंत्री के खिलाफ कारवाई की मांग कांग्रेस करती है