यूपी के सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी वाले को किया गिरफ्तार

मुख्यमंत्री योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी मुंबई के चूना भट्टी इलाके से दबोचा।
यूपी एसटीएफ ने मुंबई पुलिस की मदद से दबोचा।
यूपी एसटीएफ की एक टीम आरोपित की महाराष्ट्र में सुरागरसी कर रही थी।
जिस नम्बर से धमकी भरा मैसेज आया था वो महाराष्ट्र का था।
पकड़ा गया आरोपित कामरान अमीन पुत्र स्व0 अमीन चुन्नू खान है।
आरोपित को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर यूपी एसटीएफ की टीम लखनऊ के लिए रवाना हो गई।
इस साजिश में किसी संगठन का हाथ है कि नहीं उससे पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा।
पुलिस, एसटीएफ, क्राइम ब्रांच, सर्विलांस समेत कई टीमें आरोपित की तलाश में जुटीं थीं।
लखनऊ एसटीएफ के एएसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपित ड्रग के नशे का आदी भी है।