वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा माह ली गई जुलाई की मासिक अपराध गोष्ठी

श्री नीलकण्ठ श्रावण कावड़ मेला ड्यूटी व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सफल संचालन तथा आपदा के दौरान बेहतर कार्य करने पर पुलिस टीम की थपथपाई पीठ।
‘ड्रंक एण्ड ड्राइव’ एवं नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर उनके अभिभावकों के विरूद्ध और अधिक प्रभावी रूप से कार्यवाही रखें जारी।
जनपद में पंजीकृत होने वाले अभियोग मुख्यतः साईबर ठगी, चोरी एवं महिला अपराध से सम्बन्धित अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने के साथ ही बेहतर रूप से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही कर शीघ्र नियमानुसार करें निस्तारण।
जनपद में थानों पर सीसीटीएनएस के अन्तर्गत भरे जाने वाले फॉर्म व डाटा रखें अपडेट, शिकायतों का त्वरित निस्तारण
जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से बाहरी व्यक्तियों के ऑनलाइन सत्यापन पर विशेष रूप से किराएदारों, मजदूरों, घरेलू सहायकों, हॉस्टल/पीजी में रहने वाले विद्यार्थियों का ऑनलाइन सत्यापन अनिवार्य रूप से कराया जाए।
जुलाई माह में आयोजित महत्वपूर्ण कांवड़ यात्रा एवं त्रिस्तरीय चुनाव को सकुशल सम्पादन करने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 81 पुलिस कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित।
#UttarakhandPolice