मुख्य अग्निशमन अधिकारी पौड़ी द्वारा फायर स्टेशन, कोटद्वार का किया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

कोटद्वार: मुख्य अग्निशमन अधिकारी पौड़ी राजेन्द्र सिंह खाती द्वारा फायर स्टेशन, कोटद्वार का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन की समस्त व्यवस्थाओं, अग्निशमन/रेस्क्यू उपकरणों तथा अग्निशमन वाहनों का गहन भौतिक परीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान फायर टेंडर, वॉटर बो-सर, फोम टेंडर, मिनी फायर टेंडर, रेस्क्यू वैन सहित सभी अग्निशमन वाहनों की कार्यक्षमता की जांच की गई। उन्होंने वाहन रखरखाव, फायर पंपों की कार्यशील स्थिति, पाइप लाइन प्रेशर, नोजल व फिटिंग्स, रेस्क्यू टूल्स (हाइड्रॉलिक कटर, स्ट्रेचर, लाइफ जैकेट, फर्स्ट एड किट आदि) का परीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
साथ ही महिला एवं पुरुष फायर कार्मिकों को आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया (Quick Response) हेतु सदैव तत्पर रहने, अपने मासिक टास्क के अनुसार नियमित रूप से फायर/रेस्क्यू उपकरणों का अभ्यास करने के निर्देश दिए। साथ ही, रेस्क्यू उपकरणों के व्यावहारिक प्रदर्शन (Mock Drill) भी कार्मिकों से करवाया गया।