वीआईपी ड्यूटी में नियुक्त पुलिस फोर्स को सी0ओ0 बड़कोट ने किया ब्रीफ

मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी के प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट देवेंद्र सिंह नेगी द्वारा थाना बड़कोट पर सुरक्षा व्यवस्था में नियुक्त समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों की ब्रीफिंग ली गयी। ब्रीफिंग के दौरान उनके द्वारा VIP कार्यक्रम के दृष्टिगत किए गए सुरक्षा-प्रबंधों एवं वीआईपी सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। VIP भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत निर्धारित प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करते हुए सतर्कता के साथ ड्यूटी करने, किसी भी प्रकार से कोताही न बरतने,ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर उसके आस-पास के स्थानों को भली-भांति चेक करने,वीआईपी भ्रमण के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने तथा वीवीआईपी प्रोटोकॉल से सम्बन्धित जरुरी गाइड लाइन्स का अक्षरशः पालन करने के निर्देश दिये गये।