CEIR पोर्टल पर शिकायत का असर, गुम हुए मोबाइल को बरामद कर लौटाया फोन स्वामी को वापस

लक्ष्मणझूला: भारत भूषण पुत्र श्री श्याम सुंदर निवासी- साउथ वेस्ट दिल्ली द्वारा अपने सैमसंग M11 मोबाइल फोन के गुम हो जाने की शिकायत CEIR पोर्टल पर दर्ज कराई गई थी। इस शिकायत के प्राप्त होते ही थाना लक्ष्मणझूला पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए तकनीकी विश्लेषण व निगरानी के माध्यम से गुम हुए फोन का पता लगाया और उसे सफलतापूर्वक बरामद किया। बरामद मोबाइल को श्री भारत भूषण को सुपुर्द किया गया। फोन वापस पाकर फोन स्वामी द्वारा अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पौड़ी पुलिस टीम का आभार प्रकट किया गया। यह पोर्टल भारत सरकार की एक अत्यंत महत्वपूर्ण एवं जनहितकारी पहल है। इसके माध्यम से कोई भी नागरिक अपने चोरी अथवा गुमशुदा मोबाइल फोन की शिकायत स्वयं आसानी से दर्ज करा सकता है। शिकायत दर्ज होते ही संबंधित मोबाइल का IMEI नंबर तत्काल ब्लॉक कर दिया जाता है, जिससे वह किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर उपयोग नहीं हो पाता। इस प्रणाली से चोरी या गुम हुए मोबाइल के दुरुपयोग पर रोक लगती है तथा उसकी बरामदगी की संभावना भी बढ़ जाती है।