श्रीनगर गढ़वाल में अलकनंदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है, जिससे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने संभावित खतरे को देखते हुए सुरक्षा उपायों को बढ़ा दिया है और लोगों से नदी के किनारे न जाने की अपील की है।