UKSSSC पेपर लीक मामलें को लेकर BKTC के अध्यक्ष का बड़ा बयान, दोषी को नहीं बक्शा जायेगा-हेमंत द्विवेदी
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में प्रदेश की धामी सरकार द्वारा CBI जांच कराने और इस पूरी परीक्षा को निरस्त करने के फैसले का भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी ने स्वागत किया हैं.मीडिया को दिए अपने एक बयान में भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी युवा बेरोजगारों के भविष्य के साथ किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं,साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम भी गठित हैं जिसकी जाँच तेजी के साथ आगे बढ़ रहीं हैं.हेमंत द्विवेदी ने कहा कि एक ओर सीबीआई जांच की प्रक्रिया अपने औपचारिक रास्ते पर है तो वहीं राज्य पुलिस की एसआईटी की जांच भी तेजी से चल रही है. इसी सिलसिले में राजधानी देहरादून में सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी की अध्यक्षता में एक जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया था,जिसमें परीक्षार्थियों, आंदोलनकारियों, अभिभावकों और आम जनता ने खुलकर अपनी बात रखी थी.
पेपर लीक के अपराधियों को किसो भी कीमत पर नहीं छोड़ने की बात करतें हुए उन्होंने कहा कि आयोग ने अब तक दर्जनों लोगों के बयानों को दर्ज किया है. तकनीकी सबूतों की जांच का काम भी अंतिम चरण में है. जांच पूरी पारदर्शिता के साथ चल रही है. किसी भी दोषी को बचाया नहीं जाएगा. चाहे वह किसी भी पद या किसी भी व्यक्ति से जुड़ा क्यों ना हो. कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी.
भाजपा नेता एवं श्री बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहें हेमंत द्विवेदी ने इस पूरे मामले में स्पष्ट किया कि जांच पूर्ण पारदर्शिता के साथ की जा रही है. आयोग पर जनता का भरोसा सबसे बड़ा दायित्व है और इसीलिए हर कदम पर साक्ष्यों की गहराई से जांच की जा रही है.उन्होंने कहा कि जांच प्रक्रिया में कोई भी ढिलाई नहीं बरती जा रही है. सभी संदिग्धों से पूछताछ दस्तावेजों की जांच और परीक्षा केंद्रों से जुड़े रिकॉर्ड का बारीकी से परीक्षण किया जा रहा है. आयोग जल्द ही अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगा, जिसमें पूरे मामले की विस्तृत जानकारी होगी.

नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार (IPS) ने संभाली जनपद पौड़ी गढ़वाल की कमान
पौड़ी पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जनपदभर में लगातार सघन चेकिंग अभियान जारी
पौड़ी पुलिस की तत्परता और तकनीकी दक्षता से वापस मिला वादी का मोबाइल फोन वावस
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ जिले के सीमांत गांव मिलम का किया दौरा, साथ ही ITBP के जवानों से की मुलाकात
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी “अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025” के उपलक्ष्य में पिथौरागढ़ में सहकारिता मेले का किया शुभारंभ