गृह सचिव शैलेश बगौली ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को बॉर्डर एरिया में विशेष निगरानी रखने के दिए निर्देश
देहरादून: गृह सचिव शैलेश बगौली ने सचिवालय में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों, सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने उत्तराखण्ड के सभी क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने तथा बॉर्डर एरिया में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए।
गृह सचिव ने कहा कि राज्यों के बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहे। साथ ही इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी विशेष सावधानी बरती जाए। उन्होंने राज्य के सभी बॉर्डर क्षेत्रों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर ANPR कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए, जिससे संदिग्ध वाहनों की ट्रैकिंग और निगरानी अधिक प्रभावी हो सकेगी।
गृह सचिव ने प्रमुख पर्यटन स्थलों पर चेकिंग अभियान में तेजी लाने, तथा धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। शहरों और संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरों की संपूर्ण व्यवस्था और उनकी रियल-टाइम मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। गृह सचिव ने सभी सरकारी दफ्तरों के आसपास क्षेत्र को सीसीटीवी से आच्छादित करने के भी निर्देश दिए।
गृह सचिव ने कहा कि राज्यवासियों और पर्यटकों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया कि सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक मैनपावर, टेक्नोलॉजी या अन्य संसाधनों की आवश्यकता होने पर तुरंत मुख्यालय और शासन को अवगत करवाएं।
इस दौरान बैठक में एडीजी अभिनव कुमार, वी. मुर्गेशन तथा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा–एनडीए गठबंधन की प्रचंड ऐतिहासिक विजय को भाजपा कार्यकर्ताओं ने उल्लासपूर्वक के मनाया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया गौचर मेले का शुभारंभ
पौड़ी पुलिस की त्वरित कार्यवाही महिला का गुम हुआ पर्स लौटाया सुरक्षित वापस
बाल दिवस पर बच्चों के साथ संवाद—शिक्षा, संस्कार और सुरक्षा के प्रति बच्चों को किया सजग
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी माँ के साथ अपने पैतृक गांव टुंडी–बारमौं पहुंचे