रात में हुई चोरी का कोटद्वार पुलिस ने चन्द घण्टों में किया सफल खुलासा
कोटद्वार:बीती दिनांक 16.12.2025 को वादी देवेन्द्र रावत, निवासी -देहरादून द्वारा कोतवाली कोटद्वार में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया गया कि वे अपने दोस्तों के साथ पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस, गाड़ीघाट, कोटद्वार में रुके हुए थे, जहां रात्रि के समय अज्ञात चोरों द्वारा उनका मोबाइल फोन, जैकेट तथा ₹13,000 नकद चोरी कर लिए गए है साथ ही पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के कार्यालयों के ताले तोड़कर भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। इस सूचना के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-300/2025, धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस के अंतर्गत अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा तत्परता से घटना स्थल के आस-पास कई सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया साथ ही स्थानीय सूचना तंत्र तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पुराने चोरों की पडताल भी की गयी, अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप पुलिस टीम ने उक्त चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 04 अभियुक्तों सुल्तान उर्फ डागा, सुहेल, राजेश उर्फ राजू शुक्ला,फारूख उर्फ भोली को चोरी किए गए माल सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने वन विभाग के अंतर्गत ईको टूरिज्म के संबंध में उच्च अधिकार प्राप्त समिति की ली बैठक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 3848 लाभार्थियों के बैंक खातों में की धनराशि वितरण
पर्यटन मंत्री ने हॉस्पिटैलिटी स्कूल का निरिक्षण किया
चरस तस्करी मामले का मुख्य सप्लायर चमोली में चढ़ा पौड़ी पुलिस के हत्थे
रात में हुई चोरी का कोटद्वार पुलिस ने चन्द घण्टों में किया सफल खुलासा