पौड़ी पुलिस ने 03 लाख की 8.20 अवैध स्मैक व 02 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 02 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार
पौड़ी: मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोटद्वार पुलिस एवं सी.आई.यू टीम द्वारा थाना कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग नशा तस्कर सौरभ पुत्र पप्पू को 8.20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ कोटद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
साथ ही कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने चैकिंग के दौरान अभियुक्त चतुर सिंह पुत्र दयाल सिंह 14 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया व थाना थलीसैण पुलिस ने दौराने चैकिंग अभियुक्त देवेन्द्र बिष्ट उर्फ छोटू पुत्र आनन्द सिंह के घर से 16 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। अभियुक्तों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अलग-अलग अभियोग सम्बन्धित थानों में पंजीकृत किये गये।