क्या फिल्मी डाइलॉग से बचेगी जंगलों की आग ?

गर्मी बढ़ने के साथ ही पहाड़ में वनाग्नि को रोकना वन विभाग के लिए हर साल एक बड़ी चुनौती रहती है, वनाग्नि रोकने में जन-जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार साबित होता रहा है, ऐसे में रूद्रप्रयाग वन विभाग द्वारा अनोखी पहल शुरू की है जिसमें वनाग्नि से लोगों को जागरूक करने के लिए शोले, द डर्टी पिक्चर, दबंग जैसी हिट बॉलीवुड फिल्मों के डायलाॅगों का सहारा लिया जा रहा है। बाॅलीवुड की हिट फिल्मों के हिट डायलाॅगों को अबतक आपने अबतक केवल फिल्मों में और फिल्मी पर्दे पर आने के बाद अपने मित्रों के मुँह से सुने होंगे लेकिन अब वन विभाग रूद्रप्रयाग भी बाॅलीवुड़ के हिट फिल्मों के डाॅयलाग के जरिए वनांग्नि रोकने के लिए जनजागरूकता करता हुआ नजर आ रहा है, लोगों को वनाग्नि से जागरूक करने की यह अनोखी पहल शुरू की है रूद्रप्रयाग में वन विभाग के डीएफओ वैभव सिंह ने। डीएफओ वैभव सिंह की यह पहल अब खूब सुर्खियाॅ भी बटोर रही है, डीएफओ वैभव सिंह का कहना है कि वाॅलीवुड़ फिल्मों के डायलाॅग लोगों को अपनी ओर हमेशा से आकर्षित करते आए है, लोगों को ये डायलाॅग जुबानी याद भी रहते हैं, ऐसे में हमने इन्ही डायलाॅगों पर आधारित वनाग्नि से रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम को बनाया ताकि जनजन तक वनाग्नि को रोकने लिए आकृषक सन्देशों से लोगो का ध्यानाकष्ण किया जा सके।