उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामले बड़ा रही चिंता

उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार यानि आज 8 और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। दो बागेश्वर, एक चमोली, दो नैनीताल, एक पौड़ी और दो उधमसिंहनगर में कोरोना संक्रमित के मामले सामने आए हैं जिससे स्वास्थ्य विभाग और सरकार की चिंताएं बढ़ने लगी है,अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि राज्य में अबतक कुल 104 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। जिसमें 52 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके है। राज्य में अब कंटेन्मेंट जोन की संख्या बढ़कर 9 हो गई है।