स्वास्थ्य परीक्षण के बाद प्रवासियों की हुई घर वापसी

सीमांत जनपद चमोली मे कोरोन संकट के बीच लाॅकडाउन मे देश के विभिन्न शहरों मे रह रहे 13 हजार 435 प्रवासियों की घर वापसी हो चुकी है। इसमें से 5241 प्रवासियों को राज्य सरकार ने बसों से चमोली पहुॅचाया है।गौचर मेला मैदान में बनाए गए स्टेजिंग एरिया में सभी प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग, मेडिकल जाॅच एवं पूरा डाटा तैयार किया जा रहा है। इसके लिए मेडिकल टीमें तैनात की गई है। जनपद में आने और जाने वाले सभी प्रवासियों के लिए गौचर में भोजन की व्यवस्था कर उन्हे गतंव्य स्थलों को पहुंचाया जा रहा है। जिले में अब तक 71 लोगों के सैंपल कोविड जाॅच के लिए भेजे गए। इनमें से 48 की रिपोर्ट नेगेटिव तथा एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजेटिव आई है। जबकि 22 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 1027 प्रवासी फेसलिटी क्वारेन्टाइन में चल रहे है। इसके अलावा 7512 लोगों को होम क्वारंन्टीन किया गया है। क्वारंन्टीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मोबाइल चिकित्सा टीमें मेडिकल चैकअप कर रही है । दूसरी ओर गांव लौटे प्रवासी अपने घरों में होम क्वारेन्टाइन का पालन कर रहे या नही, इसकी हकीकत जानने के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया एवं पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चाैहान विभिन्न गांवों का भ्रमण कर औचक निरीक्षण कर रहे है । होम क्वारेंटीन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए तत्काल उठाकर इन्सीटिटूयशनल क्वारेंटीन करना सुनिश्चित किए जाने के आदेश भी डीएम द्वारा दिए गए है ।