बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 6

बागेश्वर जनपद में बीती शाम की मेडिकल रिपोर्ट में 4 लोग और कोरोना पॉजिटिव आये है जिले में अब कोरोना पजिटिवों की संख्या 6 हो गई है मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी दी कि बीते 19मई को कुछ लोग दिल्ली व मुम्बई से आये थे उन्हें क्वारंटीन किया गया था और इनके रैंडम सैम्पल लिये गए थे और कुल 33 सैम्पल भेजे गये थे जिसमें से 24 की रिपोर्ट नैगेटिव आई और 9 सैम्पलों से बीते रोज 4 लोग पॉजिटिव आये है इससे पूर्व भी जिले में 2 पॉजिटिव केस आये थे अब ये संख्या बढ़कर 6 हो गई है ये सभी बाहरी प्रदेशों से बागेश्वर आये थे।