सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक को चुनौती देने वाली सायरा बानो हुई भाजपा में शामिल

देहरादून– तीन तलाक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने वाली महिला सायरा बानो बीजेपी में शामिल हो गई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया। वहीं बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नितियों और सिद्धांतों से प्रभावित होकर सायरा बानों बीजेपी में शामिल हुई है। पार्टी को उम्मीद है कि सायरा बानों पार्टी की रीति नीतियों को आगे बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगी।