कोटद्वार सेंटर से 181 पोलिंग पार्टी को किया गया रवाना
कोटद्वार- आगामी 19 अप्रैल को उत्तराखंड में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के लिए पौड़ी जनपद के सभी सेंटरों से पोलिंग पार्टियों को जिले के दुरुस्त पोलिंग बूथों के लिए रवाना किया गया…जिले से 181 पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया ,जिसमें कोटद्वार के सेंटर से यमकेश्वर , लैंसडौन और कोटद्वार के लिये 98 पोलिंग पार्टी को ईवीएम, वीवीपैट और पोस्टल बैलेट देकर आज रवाना किया गया।
वहीं सुरक्षाकर्मियों को भी मतदान के दिन कडी सुरक्षा व्यवस्था पोलिंग बूथ में रखने के निर्देश दिए गए हैं।18 अप्रैल को पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार से यमकेश्वर 168, लैंसडाउन 51 व कोटद्वार की 132 पोलिंग पार्टी रवाना होगी।वही कंडोलिया मैदान पौड़ी से विधानसभा श्रीनगर 132, चौबट्टाखाल की 120 व पौड़ी की 161 पोलिंग पार्टी रवाना होंगी।