गढ़वाल आयुक्त ने चारधाम यात्रा वनाग्नि रोकथाम तथा ग्रीष्मकल में पेयजल आपूर्ति को लेकर ली समीक्षा बैठक
पौडी: आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में चार धाम यात्रा, वनाग्नि, पेयजल, सड़क सुधारीकरण, सीएम हेल्पलाइन सहित अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। आयुक्त गढ़वाल ने चार धाम यात्रा को लेकर आवश्यक सभी तैयारियां 25 अप्रैल तक पूरी करने के निर्देश दिए। बैठक के बाद उन्होंने स्टेट हाईवे पर गतिमान डामरीकरण व पेचवर्क के कार्यों की गुणवत्ता का भी जायजा लिया। आयुक्त गढ़वाल ने कहा कि चार धाम यात्रा को देखते हुए श्रीनगर एक महत्वपूर्ण पड़ाव है जहां ट्रैफिक व्यवस्था के साथ-साथ पार्किंग की व्यवस्था भी चुनौती पूर्ण है उन्होंने जिला प्रशासन को श्रीनगर क्षेत्र के अंतर्गत असहाय व बेसहारा यात्रियों को निशुल्क ठहरने की सुविधा के लिए धर्मशालाओं व रैनबसेरों को चिन्हित करने को कहा। उन्होंने यात्रा मार्ग पर सभी वाटर पॉइंट सुचारू रखने व सार्वजनिक शौचायलयों को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए।आयुक्त गढ़वाल मंडल ने स्टेट हाईवे 31 पर पौड़ी देवप्रयाग के बीच 17 किलोमीटर की सड़क पर घर दौड़ी के समीप घुड़दौड़ी के समीप खुदवाकर डामरीकरण व द्वारीधार गौशाला के पास पैच वर्क की गुणवत्ता का जायजा लिया उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को से शेष बचे डांडिकरण के कार्य को भी तीव्र गति से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

पौड़ी पुलिस गंगा तटों पर दुर्घटनाओं को रोकने की कर रही कारगर पहल
थाना पैठाणी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में स्थित व्यावसायिक कॉलेज पैठाणी से ‘’रन फोर युनिटी’’ का कार्यक्रम हुआ आयोजित
पुलिस कर्मियों, छात्रों और नागरिकों ने मिलकर दिया राष्ट्र एकता का संदेश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन किये अर्पित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह का किया शुभारंभ