थाना पैठाणी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में स्थित व्यावसायिक कॉलेज पैठाणी से ‘’रन फोर युनिटी’’ का कार्यक्रम हुआ आयोजित
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वेश सिंह पंवार के निर्देशों में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन में और क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी के पर्यवेक्षण में लोह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 150वी जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस को के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर थाना पैठाणी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में स्थित व्यावसायिक कॉलेज पैठाणी से ‘’रन फोर युनिटी’’ का कार्यक्रम आयोजित करते हुये थाना क्षेत्र के जनता के सम्मानित व्यक्तियों ,आमजनमानस , स्कूली छात्र/छात्राओं , विभिन्न विभागो के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधि , पूर्व सैनिक, महिला मंगल दल तथा थाना पैठाणी से पुलिस कार्मिक सम्मिलित रहे। ‘’रन फोर युनिटी’’ मार्च को मुख्य अतिथि श्री शिवचरण नौडियाल (जिला पंचायत सदस्य टीला) , श्री बुद्दी सिंह चौहान (जिला पंचायत सदस्य बडेथ), श्री राजेश चमोली( जिला पंचायत सदस्य नौड़ी), श्री चेत सिंह रावत(जिला पंचायत सदस्य खिर्सू) व डॉ0 श्री मनवर सिंह रावत आदि लोगों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया । रन फोर यूनिटी के पश्चात उपस्थित जनो द्वारा सिलोली पुल से राज होटल पैठाणी तक फ्लैग मार्च किया गया तथा तत्पश्चात इन्द्रेश्वर महादेव(राहू) मन्दिर प्रांगण पैठाणी में श्री सुनील सिहं रावत थानाध्यक्ष पैठाणी द्वारा पढ़कर ग्रहण करायी गयी तत्पश्चात

थानाध्यक्ष द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुये उनके विचारो से परिचय कराया गया तथा राष्ट्रीय सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था व पुलिस की छवि में सुधार किये जाने के संबन्ध में जनसंवाद किया गया । जिस संबन्ध में सभी विभागो के उपस्थित पदाधिकारियों व आमजनमानस के विचार आमन्त्रित किये गये । साथ ही जन जागरूकता अभियान प्रचलित अभियान के अनुपालन में नशे के दुष्प्रभाव बारे में जागरूक किया गया तथा उनके क्षेत्रान्तर्गत होने वाली अवैध गतिविधियों/मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना देने के लिए प्रेरित किया गया, तथा बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन, सोशल मीडिया (फेसबुक, instagram, ट्विटर तथा व्हाट्सअप आदि) से संबंधित साइबर अपराधों से बचाव, सोशल मीडिया का उपयोग करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया व साइबर हेल्पलाइन-1930, डायल-112, और उत्तराखण्ड पुलिस एप्प आदि के बारे में जानकारी देते हुये उत्तराखंड पुलिस के अंतर्गत गौरा शक्ति के बारे में जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन करने हेतु जागरूक किया गया, अपनी समस्या को गौरा शक्ति एप्प के अंतर्गत दर्ज कराने हेतु जागरूक किया गया । तथा महिला सम्बन्धी अपराधों व उनके Legal Rights के बारे में जानकारी देते हुए किसी भी प्रकार की सहायता हेतु संपर्क करने हेतु अवगत कराया गया। तथा साईबर से सम्बन्धी अपराधो , महिला अपराधों एवं नशा मुक्त अभियान से सम्बन्धित पम्पलेट वितरित किये गये। तथा प्रोग्राम में उपस्थित सभी लोगों को सुक्ष्म जलपान कराया गया ।

दिल्ली घटना के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर उत्तरकाशी व बडकोट में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
आगामी जौलजीबी मेले के दृष्टिगत कोतवाली जौलजीबी पुलिस की बैठक आयोजित
पौड़ी पुलिस का बुजुर्गों के लिए विशेष जनसंवाद अभियान, बुजुर्गों से मिलकर जानी उनकी परेशानियाँ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मैं कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति का किया आभार व्यक्त
ऑपरेशन मर्यादा के तहत हुड़दंगियों के विरुद्ध पौड़ी पुलिस कर रही कढ़ी कानूनी कार्यवाही