जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के फोटो जोन में जंगल सफारी और ट्री हाउस नाइट स्टे का लुत्फ उठा सकेंगे

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फोटो पर्यटन जोन में इस बार बरसात के मौसम में भी पर्यटक अब जंगल के बीच ट्री हाउस नाइट स्टे और डे सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे। वही
पहली बार फाटो पर्यटन जोन में मानसून सीजन के दौरान भी जंगल में ठहरने और सफारी की सुविधा दी जा रही है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हर साल 15 जून से 15 नवंबर तक सभी जोनों में रात्रि विश्राम बंद रहते हैं. जबकि 3 जोनों में डे सफारी होती है, जिसमे ढेला, झिरना व गर्जिया जोन शामिल है. लेकिन अब इस परंपरा को तोड़ते हुए फाटों जोन को मानसून में भी पर्यटकों के लिए खोला गया है। वही बीते दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फाटो जोन पहुंचकर इस पहल की शुरुआत की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि मानसून सीजन में भी जंगल के बीच ट्री हाउस और डे सफारी का रोमांच पर्यटकों के लिए अविस्मरणीय अनुभव होगा. इससे ना केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय युवाओं को बरसात में भी रोजगार मिलेगा.