हरिद्वार जिला को छोड़ प्रदेश के 12 जिलों में पंचायत चुनाव को लेकर राजनीति सरगर्मी तेज

देहरादून: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव को लेकर सियासत तेज है। वही सभी पदों के प्रत्याशी जीत का दावा कर लोगों को रिझाने में लगे हैं। वहीं बीजेपी पंचायत चुनावों में कांग्रेस से एक कदम आगे बढ़ गई है। बीजेपी ने बैठक कर ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए जिला प्रभारी घोषित कर दिए हैं। साथ ही प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर सभी जिलों मे चुनाव प्रभारी घोषित कर दिये गये हैं। वही पदाधिकारियों मे उत्तरकाशी जनपद के नौगांव ब्लॉक प्रमुख के लिए डॉ. विजय बडोनी, पुरोला ब्लॉक के लिए सत्ये सिंह राणा, मोरी ब्लॉक के लिए नारायण सिंह चौहान, चिन्यालीसौड़ जगत सिंह चौहान भटवाड़ी राम सुंदर नौटियाल, डूंडा धन सिंह नेगी, चमोली जनपद में दसौली राजकुमार पुरोहित, पोखरी हरक सिंह नेगी, ज्योतिर्मठ रामचंद्र गौड़, नंदा नगर समीर मिश्रा, नारायणबगड़ रघुवीर सिंह बिष्ट, थराली गजेंद्र सिंह रावत, देवल विनोद नेगी, गैरसैंण कृष्ण मणि थपलियाल, कर्णप्रयाग विक्रम भंडारी, रुद्रप्रयाग जनपद में अगस्तमुनि रमेश गड़िया को जिम्मेदारी दी गई है।