पीएम मोदी का 11 सितंबर को उत्तराखंड में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण और दून में करेंगे बैठक!
देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और देहरादून में एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे, जहां वे आपदा प्रबंधन, राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे।

*आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण*
प्रधानमंत्री मोदी उत्तरकाशी और चमोली जिलों के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे, जहां हाल ही में बादल फटने और भूस्खलन जैसी घटनाओं ने भारी तबाही मचाई है। इस दौरान वे नुकसान का आकलन करेंगे और केंद्र सरकार द्वारा प्रभावित इलाकों के पुनर्वास और राहत कार्यों के लिए संभावित सहयोग का ऐलान कर सकते हैं।

तैयारियों की समीक्षा
मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों की समीक्षा की है। जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर सुरक्षा और अन्य इंतजामों को पुख्ता किया जा रहा है। इसके अलावा, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राज्य के दोनों मंडलों में स्पिरिचुअल इकोनॉमिक ज़ोन स्थापित करने कार्ययोजना तैयार करने के दिए निर्देश
120 मीटर गहरी खाई में गिरे वाहन से SDRF ने घायल को किया सुरक्षित रेस्क्यू
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा–एनडीए गठबंधन की प्रचंड ऐतिहासिक विजय को भाजपा कार्यकर्ताओं ने उल्लासपूर्वक के मनाया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया गौचर मेले का शुभारंभ
पौड़ी पुलिस की त्वरित कार्यवाही महिला का गुम हुआ पर्स लौटाया सुरक्षित वापस