स्कूलों में खाली चल रहे पदों पर 2,364 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की जल्द होगी भर्ती

देहरादून: राज्य में जल्द ही नौकरियों को बहार आने वाली है। वही शिक्षक दिवस के दिन राज्य के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने जो घोषणा की थी, वो पूरी होने जा रही है, और जल्द ही उत्तराखंड शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर भर्तियां शुरू होने जा रही हैं। फिलहाल चतुर्थ श्रेणी के पदों को भरा जाएगा। शिक्षा मंत्री ने 9500 पदों पर भर्तियां करने की घोषणा की थी। साथ ही विद्यालयी शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यालयों और विद्यालयों में लंबे समय से खाली पड़े 2,364 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों को जल्द भरा जाएगा। वही इन सभी पदों को आउटसोर्स के माध्यम से भरा जाएगा, जिसमें स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. कार्मिकों की जल्द तैनाती के लिए शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा है।