पौड़ी पुलिस ने 3.5ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01युवक को किया गिरफ्तार

क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर जयपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा थाना श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत कीर्तिनगर पुल तिराहे के पास चेकिंग के दौरान एक युवक फारुख,निवासी- लंढौरा,जनपद हरिद्वार को 3.5 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली श्रीनगर में मु0अ0सं0- 58/2025, धारा 8/21 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है साथ ही गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह स्मैक को लंढौरा मंगलौर से खरीदकर श्रीनगर मे उच्च दामों पर बेचने के उद्देश्य से लाया था। पुलिस द्वारा इस संबंध में भी विस्तृत जाँच की जा रही है।
जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु नशे के कारोबार में संलिप्त नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है। नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु समय-समय पर जागरूकता एवं कांउन्सलिंग जैसे कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है । नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत कोतवाली श्रीनगर में नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए इस वर्ष 2025 में अब तक कुल 07 अभियोग पंजीकृत कर 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।