फायर टीम थलीसैंण द्वारा अग्नि एवं आपदा सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर किया गया जागरूक

प्रभारी फायर यूनिट थलीसैंण अरविन्द सिंह नेगी के नेतृत्व में फायर टीम द्वारा विकासखंड थलीसैंण में अग्नि एवं आपदा सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अधिकारियों, कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं बाल विकास अधिकारियों को अग्नि दुर्घटनाओं के दौरान जीवनरक्षक उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई।
👉 मुख्य बिंदु:
इस दौरान सभी लोगों को प्राथमिक अग्निशमन यंत्रों (Fire Extinguishers) का प्रयोगात्मक प्रदर्शन कराकर उनकी कार्यप्रणाली समझाई गई।
आपदा की स्थिति में प्रयुक्त बचाव उपकरणों को संचालित करने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
फायर/इमरजेंसी अलार्म सिस्टम की कार्यप्रणाली एवं महत्व पर विस्तृत जानकारी दी गई।
किसी भी आकस्मिक घटना की सूचना तुरंत आपातकालीन नंबर 112 पर दें।
इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य है कि प्रत्येक व्यक्ति न केवल अपनी सुरक्षा के प्रति सजग हो, बल्कि किसी भी आकस्मिक आपदा के समय प्रथम रक्षक बनकर स्वयं व अन्य लोगों के जीवन की रक्षा कर सके।