फायर स्टेशन पौड़ी द्वारा NCC कैडेट्स को दिया गया “अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन” का विशेष प्रशिक्षण
मुख्य अग्निशमन अधिकारी पौड़ी के दिशा-निर्देशन में फायर स्टेशन पौड़ी की टीम द्वारा एस.एस.बी. परिसर पौड़ी में चल रहे NCC कैम्प में अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया। जिसमें फायर स्टेशन प्रभारी अग्निशमन के नेतृत्व में फायर यूनिट टीम ने NCC कैडेट्स को विभिन्न अग्निशमन उपकरणों जैसे फायर एक्सटिंग्विशर, वाटर होज़,फायर बकेट, सेफ्टी सूट आदि की जानकारी दी और उनके संचालन का व्यावहारिक प्रदर्शन किया। प्रशिक्षण के दौरान आग लगने की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया की महत्ता पर विशेष जोर देते हुए गैस सिलेंडर से लगने वाली आग को सुरक्षित रूप से बुझाने की लाइव डेमोंस्ट्रेशन दी गई।

साथ ही प्रशिक्षण के दौरान NCC कैडेट्स को सीमित संसाधनों के उपयोग से आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित सहायता प्रदान करने के व्यावहारिक उपाय सिखाए गए। इस दौरान NCC कैडेट्स को बांस, कपड़े, टी-शर्ट, रस्सी या दुपट्टे जैसे आसानी से उपलब्ध घरेलू वस्तुओं का उपयोग कर अस्थायी स्ट्रेचर (Temporary Stretcher) तैयार करने का अभ्यास कराया गया।

महाराज ने बाघ के हमले में मारी गई बगड़ीगाड़ निवासी रानी देवी के प्रति संवेदना व्यक्त की
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित CBRN प्रतियोगिता में SDRF उत्तराखण्ड द्वितीय स्थान पर
हुड़दंगियों को हरिद्वार पुलिस ने सिखाया सबक, 06 दबोचे
न्यायालय द्वारा जारी NBW से सम्बन्धित 02वारण्टी अभियुक्तों को लक्ष्मणझूला पुलिस ने किया गिरफ्तार
फायर स्टेशन पौड़ी द्वारा NCC कैडेट्स को दिया गया “अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन” का विशेष प्रशिक्षण