न्यायालय द्वारा जारी NBW से सम्बन्धित 02वारण्टी अभियुक्तों को लक्ष्मणझूला पुलिस ने किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के साथ-साथ मा0 न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये हैं
जिसके क्रम में थाना लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा मा० न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट पौडी द्वारा जारी NBW फौजदारी वाद संख्या- 511/2025,धारा-303(2),317(2),3(5) BNS से सम्बन्धित अभियुक्त भरत निवासी- बुद्ध बिहार दिल्ली तथा फौजदारी वाद संख्या- 36/2025, मोटर वाहन अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त आकाश, निवासी- ऋषिकेश को पुलिस टीम द्वारा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

महाराज ने बाघ के हमले में मारी गई बगड़ीगाड़ निवासी रानी देवी के प्रति संवेदना व्यक्त की
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित CBRN प्रतियोगिता में SDRF उत्तराखण्ड द्वितीय स्थान पर
हुड़दंगियों को हरिद्वार पुलिस ने सिखाया सबक, 06 दबोचे
न्यायालय द्वारा जारी NBW से सम्बन्धित 02वारण्टी अभियुक्तों को लक्ष्मणझूला पुलिस ने किया गिरफ्तार
फायर स्टेशन पौड़ी द्वारा NCC कैडेट्स को दिया गया “अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन” का विशेष प्रशिक्षण