हुड़दंगियों को हरिद्वार पुलिस ने सिखाया सबक, 06 दबोचे
बीती 12/11/2025 को थाना सिडकुल क्षेत्रांतर्गत सरेआम लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में हरिद्वार पुलिस द्वारा 06 आरोपियों को दबोच कर धारा 170BNSS के तहत कार्रवाई की गई।
आरोपित
1- हर्ष पुत्र मुनेश निवासी गली नंबर 3 सुमन नगर रानीपुर स्थाई पता ग्राम गोकलपुर थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 21 वर्ष
2- बादल पुत्र सोविंदर निवासी सलेमपुर चौक थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार उम्र 18 वर्ष।
3- पंकज पुत्र रमेश निवासी कल गेट ब्रह्मपुरी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार
4- रवि पुत्र आदेश निवासी सरस्वती विहार कॉलोनी थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार उम्र 21 वर्ष
5- बॉबी पुत्र सुखबीर निवासी राजपूत विहार कॉलोनी सलेमपुर हरिद्वार उम्र 27 वर्ष।
6- विपुल पुत्र सुखबीर निवासी राजपूत विहार कॉलोनी जनपद हरिद्वार उम्र 30 वर्ष।

महाराज ने बाघ के हमले में मारी गई बगड़ीगाड़ निवासी रानी देवी के प्रति संवेदना व्यक्त की
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित CBRN प्रतियोगिता में SDRF उत्तराखण्ड द्वितीय स्थान पर
हुड़दंगियों को हरिद्वार पुलिस ने सिखाया सबक, 06 दबोचे
न्यायालय द्वारा जारी NBW से सम्बन्धित 02वारण्टी अभियुक्तों को लक्ष्मणझूला पुलिस ने किया गिरफ्तार
फायर स्टेशन पौड़ी द्वारा NCC कैडेट्स को दिया गया “अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन” का विशेष प्रशिक्षण