मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राज्य के दोनों मंडलों में स्पिरिचुअल इकोनॉमिक ज़ोन स्थापित करने कार्ययोजना तैयार करने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में शामिल हुआ। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राज्य के दोनों मंडलों में स्पिरिचुअल इकोनॉमिक ज़ोन स्थापित करने हेतु विस्तृत एवं व्यवहारिक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। इस महत्त्वपूर्ण परियोजना के अंतर्गत धार्मिक, सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक धरोहरों के संरक्षण के साथ-साथ तीर्थस्थलों तथा उनके आस-पास के क्षेत्रों के संतुलित एवं समग्र विकास को प्राथमिकता दी जाए।
इसके अतिरिक्त, शीतकालीन यात्रा व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए यात्रा मार्गों पर बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने, साथ ही यात्रा, आवास, परिवहन एवं सुरक्षा प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश भी प्रदान किए गए। बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज जी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। साथ ही मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, डॉ. आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगोली, धीराज सिंह गर्ब्याल, स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा, अपर सचिव अभिषेक रोहिला सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राज्य के दोनों मंडलों में स्पिरिचुअल इकोनॉमिक ज़ोन स्थापित करने कार्ययोजना तैयार करने के दिए निर्देश
120 मीटर गहरी खाई में गिरे वाहन से SDRF ने घायल को किया सुरक्षित रेस्क्यू
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा–एनडीए गठबंधन की प्रचंड ऐतिहासिक विजय को भाजपा कार्यकर्ताओं ने उल्लासपूर्वक के मनाया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया गौचर मेले का शुभारंभ
पौड़ी पुलिस की त्वरित कार्यवाही महिला का गुम हुआ पर्स लौटाया सुरक्षित वापस