समाजसेवियों के सहयोग से निगम अधिकारियों ने गरीबों को बटवाया राशन

ऋषिकेश-कोरोना वायरस से जंग के बीच अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए तीर्थ नगरी में समाजसेवी लगातार जुटे हुए हैं। सोमवार को समाजसेवी वरुण जुनेजा एव उनके साथियों द्वारा चंद्रेश्वर नगर महादेव मंदिर मे निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से बिना राशन कार्ड धारकों को 120 राशन बेग वितरित किये गये।
ऋषिकेश नगर निगम प्रशासन पिछले ढेड महीने से समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से विभिन्न क्षेत्रों में गरीब तबके के लोगों एवं जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचा रहा है । सोमवार को भी यह अभियान जारी रहा नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल के दिशा निर्देशन में सोशल डिस्टेसिंग का पूर्ण पालन कराते हुए आर्थिक रुप से बेहद कमजोर लोगों को राशन वितरित किया गया। इस दौरान नगर आयुक्त क्वीरियाल ने तमाम लोगों से सरकार की ओर से दिए गए दिशा निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सामाजिक दूरी का ख्याल रखें।बेवजह घरों से न निकले और अफवाहों पर ध्यान न दें।उन्होंने राशन वितरण में वरूण जुनेजा और उनकी टीम द्वारा निगम प्रशासन को किए जा रहे सहयोग के लिए उनका आभार भी जताया।इस दौरान सहायक आयुक्त विनोद लाल, क्षेत्रीय पार्षद पुष्पा मिश्रा,धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक, प्रशांत कुकरेती आदि मोजूद रहे।