नगर पालिका अब हर वार्ड में कराएगी सैनिटाइजर का छिड़काव

टिहरी जिले के केंद्र बिंदु चंबा में नगर पालिका के द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अब प्रत्येक वार्ड में सैनिटाइजर छिड़काव का कार्य शुरू कर दिया है। तीसरे चरण में नगरपालिका की टीम के द्वारा नगर क्षेत्र के 9 वार्डों में सैनिटाइजर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है। नगर पालिका चंबा के अधिशासी अधिकारी शांति प्रसाद जोशी ने बताया कि कोविड-19 को लेकर लगातार नगर पालिका के द्वारा अभियान चलाकर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब नगर पालिका द्वारा तीसरे चरण का सैनिटाइजर का कार्य शुरू कर दिया है नगर पालिका के कर्मी पूरी तरह अपना कार्य कर रहे हैं।
Emperor natural ed treatment Ning Qi natural ed treatment natural ed treatment With High Quality has the shameful title of a defector buy cialis usa 22 to reveal that he and his girlfriend, actress Caitlin McHugh, are engaged