पुलिस ने की खनन में बड़ी कार्यवाही, पुलिस ने खनन कर रहे लोडर की किया सीज

जहां पूरा देश महामारी से लड़ रहा है। वही लक्सर में खनन माफिया अपनी चांदी काटने में लगे हुए हैं। खनन माफियाओं को महामारी से कोई लेना-देना नहीं वह तो अवैध खनन कर अपनी जेब भरने में लगे हैं। लक्सर क्षेत्र के भीकमपुर इलाके में खनन माफियाओं का जोर बढ़ता जा रहा है। खनन माफिया प्रशासन की परवाह ना करते हुए रात भर खनन कर रहे हैं। बीती रात लक्सर पुलिस प्रशासन को एक गुप्त सूचना मिली थी। बीकमपुर गंगा के आसपास अवैध खनन हो रहा है। लक्सर पुलिस ने टीम बनाकर जंगल में कार्रवाई की तो उन्होंने एक जगह कुछ लोग मशीनों द्वारा अवैध खनन करते पाए। पुलिस के आने की सूचना मिलते ही खनन माफिया तो भाग खड़े हुए। लेकिन पुलिस ने एक लोडर को अपने कब्जे में ले लिया जिसे बीकमपुर पुलिस चौकी लाया गया। जहां अवैध खनन की संबंधित धाराओं में उसे सील कर दिया गया है। लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने बताया कि पुलिस चौकी ने एक लोडर को अवैध खनन करते पाया जब उससे अनुमति पत्र व अन्य संबंधित कागजात मांगे गए। तो लोडर चालक कोई भी कागजात नहीं दिखा पाया। जिसके बाद लोडर को बीकमपुर चौकी में लाकर सीज कर दिया गया है। अगर कोई भी अवैध खनन करता पाया जाएगा। तो उसके खिलाफ संवैधानिक कार्रवाई की जाएगी।