कण्वाश्रम बना शराबियों का अड्डा , देर रात तक सड़को में नजर आते हैं शराबी
प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन 3 में प्रदेशभर में शराब की दुकानें खोल दी हैं. तो वही कोटद्वार में कण्वाश्रम की सड़कों पर देर शाम तक शराबी घूमते नजर आ रहे हैं। कण्वाश्रम में कुछ शराबियों द्वारा दो युवकों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। कण्वाश्रम में शराबियों द्वारा दो युवकों के साथ मारपीट की घटना का वीडियो भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि शराबियों का झुंड दो युवकों के साथ बुरी तरह मारपीट कर रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी कार्रवाई में जुट गयी है. एक घंटे तक चली इस मारपीट में दो युवक बुरी तरह घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिये कोटद्वार के राजकीय बेस चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपियों की कार को भी सीज किया गया है.सीओ अनिल कुमार जोशी ने बताया कि मारपीट में घायल दो युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवकों के परिजनों की तहरीर के आधार पर चार नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गयी है. वहीं, पकड़े गए युवकों को आईपीसी की धारा 81 के अंतर्गत चालान कर छोड़ दिया है.
468678 657208omg! cant envision how quickly time pass, following August, ber months time already and Setempber may be the first Christmas season in my spot, I actually adore it! 747687