निगम पर रखे भरोसा नही छोड़ेंगे साथ – अनीता ममगाईं
ऋषिकेश-नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि देश ने कोरोना वायरस जैसी महामारी का संकट कभी नहीं देखा।इसे रोकने के मकसद से लॉकडाउन हुआ तो सबसे ज्यादा चोट गरीब तबके को पहुंची, जो रोजाना कमाई करके अपना घर चलाते थे।उन्हें इस सबसे मुश्किल भरे दौर से उबारने के लिए केन्द्र सरकार हर आवश्यक कदम उठा रही है।उत्तराखंड सरकार की और से भी पिछले दो माह से मुश्किलों में घिरे लोगों की हरसंभव मदद की जा रही है।तीर्थ नगरी में नगर निगम प्रशासन लगातार इसी कोशिश में जुटा हुआ है कि निगम के आखरी घर तक लगातार राहत सामग्री पहुचाई जाती रही।उक्त विचार महापौर ने बुधवार को अपने कैम्प कार्यालय में मायाकुंड सहित
विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को राशन किट वितरित करते हुए व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि कोरोना ने दुनिया की गति धीमी भर नहीं की है, रोक दी है। भारत जैसे देश में तो वर्तमान पीढ़ी ने शायद ही कभी ये सब कल्पना की हो कि एक ऐसा भी वक्त आएगा जब हम महीनों घरों में कैद रहेंगे, अपना जीवन बचाने के लिए.महीनों एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से हाथ तक न मिलायेगा।पूरे देश का चप्पा-चप्पा सड़कें वीरान हो जाएंगी।
महापौर ने लोगों से तरह-तरह के रचनात्मक कार्यों में व्यस्त रख खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से सक्रिय और सकारात्मक रखने की अपील भी की।
इस दौरान अनिकेत गुप्ता, परीक्षित मेहरा,हेमंत डंग, रूपेश गुप्ता,माधवी गुप्ता आदि भी मोजूद रहे।
iii Neuroleptic- induced akathisia or motor restlessness occurs in 23 75 of neuroleptic- treated patients Barnes et al discount cialis