लालकुआं रेलवे जंक्शन पहुंची चौथी श्रमिक स्पेशल ट्रेन

आखिरकार चौथी श्रमिक स्पेशल ट्रेन वसई रोड महाराष्ट्र से आज लालकुआं पहुंच गई जिसमें 1571 उत्तराखंड प्रवासी मौजूद थे लालकुआं पहुंचते ही सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई और नगर को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया वहीं प्रवासी वापस अपनी देवभूमि पहुंचने पर खुश नजर आए इसके अलावा रेलवे पुलिस, राजकीय रेलवे पुलिस, स्थानीय प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग सभी लोक पूरी मुस्तैदी के साथ काम करते दिखाई दिए। यहां पहुंचे प्रवासियों को रोडवेज बसों के माध्यम से उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम किया गया। गौरतलब है कि उत्तराखंड प्रवासियों को लाने का सिलसिला जारी है जिसमें पहली ट्रेन अहमदाबाद, दूसरी ट्रेन सूरत जबकि तीसरे ट्रेन बेंगलुरु से यहां प्रवासियों को लेकर पहुंची थी जिसके बाद आज चौथी ट्रेन वसई रोड महाराष्ट्र से यहां पहुंची है बताते चलें कि प्रवासियों के आने के बाद उत्तराखंड में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते दिखाई दे रहे हैं जो अपने-अपने चिंता का विषय है।