प्रदेश में 500 सौ नई मिल्क पार्लर ईकाईया खोली जायेगी
लालकुआ नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि कोरोना काल में लागू लाॅकडाउन के बीच नैनीताल दुग्ध उत्पादनों की सप्लाई निरंतर जारी रही इसी बीच लगभग 18 प्रतिशत की दुग्ध उत्पादकों में कमी आई है जो ना के बराबर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बेरोजगारों एंव लोटे प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने स्वरोजगार योजना के तहत बिशेष योजना तैयार की है वही स्वरोजगार योजना के तहत प्रदेश भर में लगभग 500 सौ नई मिल्क पार्लर ईकाईया खोली जायेगी । नैनीताल दुग्ध संघ को 50 नयी मिल्क पार्लर खोलने का लक्ष्य दिया है जिसको पुरा करने की तैयारी कि जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत व दुग्ध मंत्री डा0 धन सिह रावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा प्रदेश के बेरोजगार लोगो को कम लागत में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार ने स्वरोजगार योजना के तहत प्रदेश में स्वरोजगार के साधन उपलब्ध कराने के लिए राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना तथा गंगा गाय महिला डेरी योजना के अंतर्गत 03 व 05 दूधारू पशुओं के क्रय हेतु 25 प्रतिशत अनुदान तथा विपणन व्यवस्था को सदुढ करने हेतु नगरीय क्षेत्रों में आंचल मिल्क बूथ स्थापना हेतु 20 प्रतिशत अनुदान पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। सरकार के लक्ष्य के अनुरूप नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन को स्वरोजगार के प्रति जागरूक एवं स्वावलम्बी बनाने का प्रयास किया जा रहे है। उन्होंने कहा कि दुग्ध संघ अंतर्गत 01 लाख लीटर का अत्याधूनिक डेरी प्लान्ट हेतु 90.10 प्रतिशत अनुदान स्वीकृत करने पर दुग्ध मंत्री डा0 धन सिह रावत का विषेष आाभर व्यक्त किया ।