*रोटरी क्लब सेन्ट्रल ने महापौर को सौंपी पीपीई किट*
ऋषिकेश- रोटरी क्लब ऋषिकेश सेन्ट्रल ने कोरोना संक्रमण काल में फ्रटंंलाईन योद्वा की तरह कार्य कर रहे निगम के स्वच्छता पहरियों की रक्षा तथा जरूरतों को देखते हुए उनके लिए सहयोग का निर्णय लिया है। इसके तहत आज तैंतीस पीपीई किट नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल की मोजदगी में महापौर अनिता ममगाई को सौंपी गई।
क्लब के पूर्व अध्यक्ष दीपक तायल ने बताया कि वृहस्पतिवार की दोपहर क्लब के पदाधिकारियों ने महापौर के कैंप कार्यालय में जाकर उन्हें निगम के स्वचछता पहरियों की सुरक्षा के लिए पीपीई किट सौंपी।उन्होंने बताया की यह सामान इसलिए दिया गया है, ताकि वह सेफ रह कर अपनी ड्यूटी कर सकें।इस मौके पर महापौर ममगाई ने क्लब के इस महत्वपूर्ण सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि रोटरी क्लब की ओर से लगातार अपने तमाम जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के साथ-साथ निगम प्रशासन को भी सहयोग किया जाता रहा है ।जन सारोकार से जुड़े मुद्दों पर क्लब की यह मानवीय सोच अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देगी। इस दौरान क्लब अध्यक्ष हरी रतूड़ी,संजय सकलानी ,हितेंद्र पवार ,देव अग्रवाल, विकास गर्ग ,अविनाश अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।