देहरादून जिले में कई थानाध्यक्ष बदले गए

मसूरी, राजपुर,विकासनगर,रानीपोखरी समेत कई महत्पूर्ण थानों ओर कोतवाली में हुए बदलाव
एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने जारी किए आदेश
1- निरीक्षक देवेन्द्र असवाल, कन्ट्रोल रूम से प्रभारी निरीक्षक मसूरी
,
2-निरीक्षक राजीव रौथाण, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पेशी से प्रभारी निरीक्षक विकासनगर,
3-निरीक्षक राकेश गुसांई, पुलिस कार्यालय से प्रभारी निरीक्षक सहसपुर,
4-निरीक्षक विद्याभूषण नेगी, प्रभारी निरीक्षक मसूरी से कोविड कन्ट्रोल रूम, देहरादून,
5-उ0नि0 अशोक राठौर, थानाध्यक्ष राजपुर से पुलिस कार्यालय,
6-उ0नि0 दीपक धारीवाल, थानाध्यक्ष कालसी से थानाध्यक्ष
रानीपोखरी,
7-व0उ0नि0 गिरीश नेगी, थाना विकासनगर से थानाध्यक्ष कालसी
,
8-उ0नि0 राकेश शाह, थानाध्यक्ष रानीपोखरी से थानाध्यक्ष राजपुर