पुलिसकर्मियों ने भी मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

थलीसैण–विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर थाना थलीसैण पर नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा थाना परिसर में वृक्षारोपण किया गया ।
जिसमे सभी पुलिस कर्मियो द्वारा बहुत उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया । जंहा थाना थलीसैण पर नियक्त पुलिस कर्मीयो द्वारा कोरना covid 19 डयूटी में अपने कर्तव्यो का पालन करते हुए लगनशीलता से कार्य कर रहे हैं ।वंही आज पर्यवारण दिवस के अवसर पर भी इन सभी पुलिस कर्मियों में वृक्षारोपण को लेकर बेहद उत्साह देखने को मिला है। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने आम जन से अपील है कि पेड़ लगाकर अपने पर्यावारण ओर धरा को बचाने में हम सभी को मिलकर बड़ चढ़कर भाग लेना चाहिये। इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल , का0 दिनेश गौड़ , का0 राकेश चौहान का0 टीकम होमगार्ड मगन सिंह और महिला होमगार्ड सीमा द्वारा प्रतिभाग किया गया।
240017 503417Currently genuinely do not stop eating because there is yet the decision that you will transform into. Work from your home us rrs often a fad for that who wants to earn money yet nonetheless enough time requires most substantial occasions using children and kids goes for as the modern habit. attract abundance 85025