ट्रैक्टर के पलटने से हुआ दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर में सवार दो बच्चों की मौके पर मौत
लक्सर क्षेत्र के रामपुर रायघटी में तटबंध से गुजर रहे एक ट्रैक्टर के पलटने से बहुत ही दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार कुछ बच्चों में से दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई।जबकि दो गंभीर घायल हो गए।जिन्में नंदिनी पुत्री प्रमोद उम्र 5 वर्ष दीपांशु पुत्र अमित उम्र 12 वर्ष निवासी रामपुर रायघटी की मौके पर मौत हो गई है।जबकि दीपक व राधा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल बच्चों इलाज के लिये अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव का पंचनामा भरने की कार्रवाई की जा रही है।मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है।हमने इस घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों से बात की तो उन्होंने बताया कि टैक्टर रंजीतपुर गांव की ओर से रामपुर रायघाटी आ रहा था।जिस पर कुछ लोग व कुछ बच्चे सवार थे।तटबंध पर पहले से खड़े दूसरे ट्रेक्टर ट्रॉली को बचाते समय ट्रैक्टर पलट गया।ट्रैक्टर के पलटने से मौके पर ही 2 बच्चों की मौत हो गई।जबकि 3 घायल हो गए। जिनमे 2 गंभीर रूप से घायल हो गए।कुछ लोगों को हल्की-फुल्की चोटें भी आई हैं।
मौके पर पहुंचे लक्सर कोतवाली के एसएसआई अभिनव शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि मृतक बच्चों का पंचनामा भरकर शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है।जबकि घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।अगर तहरीर मिलती है।तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
837172 93473This is such a terrific post, and was thinking a lot exactly the same myself. One more excellent update. 658664
938076 41539Some genuinely nice stuff on this internet site , I it. 509564
829722 378897hi there, your website is discount. Me thank you for do the job 919116
404742 699702You produced some decent points there. I looked online to the issue and discovered most people is going in addition to making use of your web site. 595620