राजस्थान में दलित युवक के साथ हुए निंदनीय घटना का झबरेड़ा विधायक ने जताया विरोध

दलितों पर हो रहे अत्याचार पर झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने रुड़की स्थित अपने कैम्प कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि राजस्थान में एक दलित युवक के साथ हुई निंदनीय घटना का वह विरोध करते हुए राजस्थान सरकार से मांग करते है कि उत्पीड़न करने वालो के खिलाफ सख़्त कार्यवाही करे, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दलित युवक को इंसाफ नही दिया गया तो वह राजस्थान जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया अभी हाल ही में उत्तरप्रदेश के जौनपुर में दलित समाज के लोगो अत्याचार हुआ था जहां उत्तरप्रदेश सरकार ने उत्पीड़न करने वालो के खिलाफ सख़्त कार्यवाही करते हुए रासुका लगाई है, उसी की भाती राजस्थान सरकार भी कार्यवाही करे, विधायक ने बताया की वह जौनपुर गए थे और पीड़ित लोगो से मिलकर उनकी मदद भी की है। रुड़की के सिविल लाइंस स्थित कैम्प कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में झबरेड़ा विधायक और भीम राव आम्बेडर जागरूक मंच के अध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने कहा देश में कहीं भी दलितों के साथ उत्पीड़न नही होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंच हर जगह जाकर उनके हक की लड़ाई लड़ेगा। विधायक ने कहा कि हाल ही में राजस्थान के जिला पाली के गांव भारूदा सुमेर थाना क्षेत्र में एक दलित के साथ की गई घटना निंदनीय है। उसके साथ मानसिक और शारिरिक उत्पीड़न किया गया। आज के समय मे भी दलित उत्पीड़न जैसी अमानवीय घटनाएं हो रही है। प्रशासन को चाहिए की ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कदम उठाए। उन्होंने बताया वह स्वंम भी मंच के माध्यम से उत्पीड़न लोगो की आवाज उठा रहे है और मदद भी कर रहे है।
573837 183466thaibaccarat dot com will be the greatest internet site to study casino games : like baccarat, poker, blackjack and roulette casino 50767
709035 695966Some truly excellent articles on this internet internet site , regards for contribution. 232454