मौसम विभाग ने जताया इन 6 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान, विभाग ने किया हाई अलर्ट जारी
देहरादून: मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा प्रदेश के देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत, पौड़ी और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. प्रदेश में अधिकतम तापमान 33º सेल्सियस और न्यूनतम 24º सेल्सियस रहने का अनुमान है.
प्रदेश में इन स्थानों पर ये रहेगा तापमान:-
स्थान अधिकतम तापमान (°C) न्यूनतम तापमान (°C)
देहरादून 32.5 22.1
पंतनगर 30.6 21.6
मुक्तेश्वर 19.5 14.0
नई टिहरी 25.0 15.8
Test your wits in our online puzzle and strategy games! Lucky Cola
medicin without prescription