उत्तराखंड बोर्ड की बची हुई परिक्षाएं आज से फिर हुई शुरू

कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था। इसके कारण देश में बोर्ड की परीक्षाओं को बीच में रोक दिया गया था। वहीं अनलॉक-1 में उत्तराखंड बोर्ड की बची परीक्षाएं फिर से शुरू हो गई हैं। बता दें कि बची हुई बोर्ड की परीक्षाएं 22 जून से 25 जून तक होंगी। हालांकि महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षाएं लॉकडाउन लागू होने के पहले ही संपन्न करा ली गई थीं. बताया जा रहा है, कि बोर्ड की सभी उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी भी पूरी कर ली गई है. उत्तर पुस्तिकाएं दो चरणों में जांची जाएंगी. पहले चरण में 13 जून से 18 जून तक और दूसरे चरण में 25 जून से 3 जुलाई तक जांची जाएंगी। वहीं एग्जाम दो शिफ्ट में हो रहे हैं। पहली पाली में एग्जाम सुबह 9 बजे से शुरू हो चुका है। दोपहर 12 बजे दूसरी पाली के एग्जाम होंगे। दूसरी पाली के एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होंगे। आज 10वीं का उर्दू का पेपर है. इंटरमीडिएट का आज जीव विज्ञान का एग्जाम है। परीक्षा में 1 लाख 30 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं।