पहाड़ों में बरसात बन रही मुसीबत बारिश होने से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग हुआ बाधित

चमोली: बीती रात बारिश से मलबा आने से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है. बारिश के कारण पाखी और पागलखाने के पास मलबा जमा होने से आवाजाही बंद हो गई. हाईवे को निर्माणदायी संस्था के द्वारा खोलने का कार्य किया जा रहा है। एनएच-7 के बंद होने से दोनों ओर के वाहन फंस गए हैं. बताया जा रहा है कि दोपहर तक सड़क पर आवागमन शुरू हो सकेगा. देर रात भारी बारिश में चट्टान के खिसकने से मार्ग बाधित है। जेसीबी मशीनों की मदद से हाईवे को खोलने का कार्य किया जा रहा है.बता दें कि पीपलकोटी से बदरीनाथ तक ऑल वेदर सड़क परियोजना के तहत चट्टान कटिंग का काम चल रहा है। जिसके चलते हल्की बारिश होने पर ही रास्तों पर मलबा जमा हो जाता है। बीती रात भी बारिश मे चट्टान खिसकने से सड़क बंद हो गया है। जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
392815 955378As I internet site possessor I think the content material here is really superb , appreciate it for your efforts. 804387