बिजली कटौती बनी ग्रामीणों की समस्या गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग का किया घेराव
चमोली के पीपलकोटी की है जहां पर बिजली कटौती के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते लोगों ने बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव किया। पीपलकोटी हो रही लगातार बिजली कटौती के कारण स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है विभाग को सूचना देने के बावजूद भी कोई सुनने को तैयार नहीं है । जिस कारण पीपलकोटी के लोगों ने बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव किया। वही अधिशासी अभियंता ने लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उन लोगों की समस्याओं का हल निकाल दिया जाएगा।